उत्तर प्रदेश

150 विद्यालयों के प्रबंधकों-प्रधानाचार्यों को मोमेंटम से किया सम्मानित

में गुजारिश करता हूँ की भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम करते रहे| नगर अध्यक्ष मरगूब इलाही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आगे भी संगठन इस तरह के प्रोग्राम करते रहेगा, ओर सभी विधालय के टीचर्स के प्रति अपने समाज कों जागरूक करने के लिए कहा।

150 स्कूलों के प्रबंधक-प्रधानाचार्य मोमेंटम से सम्मानित

मुजफ्फरनगर : अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच के द्वारा आज टीचर्स अवार्ड का आयोजन सम्राट इंटर कॉलेज, मिमलाना रोड पर किया गया। जिसमे लगभग 150 अल्प्संख्यक स्कूलों के प्रबंधक एवम प्रधानाचर्यों को शॉल ओढा कर व मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कारी मौ० राशीद साहब ने कुरआन- ए- तिलावत से की, प्रोग्राम की सदारत रिटायर्ड सब- इंस्पेक्टर हाजी मौ० इकबाल ने की तथा संचालन के संस्था के महासचिव जहाँगीर व डा० अरशद सम्राट एवम सना सरफ़राज़ ने संयुक्त रूप से किया।

उत्तराखंड से आज की दो बड़ी खबरें.. पढ़िए विस्तार से..

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवाजिश आलम, डा० सम्राट चेयरमैन सम्राट ग्रुप ऑफ कॉलेज, रणवीर सिंह प्रधानाचार्य दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कॉलेज कमहेरा, डा० राजीव कुमार, मोहन सिंह सिद्दू इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच, हरेन्द्र मालिक पूर्व सांसद, डा० ध्यानचन्द खंड शिक्षा अधिकारी सदर, डा० अमरवीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगर, जुनैद रउफ वरिष्ठ नेता, अमित बालियान, चन्द्रमणी, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार अत्री चौकी प्रभारी रामलीला टिला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, शरमीन जैदी, अरविन्द कुमार, सईद्दुज्जमा आदि रहे।

ब्रेकिंग : 18 किलो कछुए के मांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा की प्रोग्राम में सभी ने अपने विचार व्यक्त किये, शिक्षा सभी को जरुर लेनी चाहिए, शिक्षा से ही समाज की उन्नति हो सकती हैं, सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा० अरशद सम्राट ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

दुःखद : (उत्तराखंड) यहां दर्दनाक हादसे में पांच की मौत

डा०अरशद सम्राट ने कहा कीअल्पसंख्यक में अपने और आये विधालय की ओर से अ० स० वि० विकास शुक्रिया अदा कर कहा की इस तरहे के प्रोग्राम आज आयोजित किया ओंर में गुजारिश करता हूँ की भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम करते रहे| नगर अध्यक्ष मरगूब इलाही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आगे भी संगठन इस तरह के प्रोग्राम करते रहेगा, ओर सभी विधालय के टीचर्स के प्रति अपने समाज कों जागरूक करने के लिए कहा।

इसं प्रोग्राम में सम्राट इंटर कॉलेज, मदनी इंटरनेशनल स्कूल, यूनिक इंटर कॉलेज, फारुक मा जू० हाई स्कूल, जामिया पब्लिक स्कूल, शमा माडर्म जू० हा० स्कूल, न्यू इंडिया जू० हा० स्कूल, स्काई लार्क जू० हा० स्कूल, जैनाबिया इंटर कॉलेज, एवरग्रीन जू० हा० स्कूल, एशिया जू० हा० स्कूल, न्यू वेल्ली प० स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, ए० आर० पब्लिक स्कूल, कोहेनूर प० स्कूल, अनस नसीर इंटर कॉलेज, यूनिक प० स्कूल, उस्मानिया प० स्कूल, सर सय्यद एकेमीय जू० हा० स्कूल, सम्राट इंटर कॉलेज, मोडेल ग्रेस इंटर कॉलेज, मदरसा फैज़ उल उलूम, नाईस प० स्कूल, एम० एम० प० स्कूल|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button