उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

लोगों के बीच जमीन में बैठ प्रत्येक व्यक्ति से CM ने जानी उनकी समस्याएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम नेताला, उत्तरकाशी में गांव वालो के साथ रात्रि चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

लोगों के बीच जमीन में बैठ प्रत्येक व्यक्ति से मुख्यमंत्री ने जानी उनकी समस्याएं

अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को परोसे स्थानीय एवं भोज: मुख्यमंत्री धामी

उत्तरकाशी से अनिल रावत : दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ग्राम नेताला में रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। गांव में पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर लोक देवता नाग की डोली ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देकर गांव में आगमन पर अभिषिक्त किया।

बिग ब्रेकिंग : UKPSC के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

रात्रि चौपाल के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के बीच जमीन में बैठ प्रत्येक व्यक्ति से उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे काम को आमजन के बीच बैठकर ही समझा जा सकता है।

3 साल से बंद कमरे में पांच वक्त की नमाज़ पढ़ता था हिंदू युवक! सुनिए SSP ने क्या कहा..?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को लखपति बनाने पर कार्य कर रही है। राज्य के अंतर्गत रोजगार के साथ ही युवा स्वरोजगार की ओर बढ़े। इसके लिए भी कई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तरकाशी जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुए इस पर भी कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां समाज के खड़े अंतिम छोर पर व्यक्ति के लिए बनाई जा रही हैं । उन्होंने कहा पिछले वर्ष चार धाम यात्रा ने सभी रिकॉर्ड तोड़े। इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु अभी तक चार धाम यात्रा पहुंच चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के अंतर्गत होमस्टे को बढ़ावा मिले इसके लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा राज्य से भ्रष्टाचार खत्म हो इसके लिए 1064 सेवा शुरू की गई है यह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के संकल्प को पूर्ण कर रही है।

Breaking : उत्तराखंड में यहां धारा 144 लागू! जानिए क्यों..?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रहे विभिन्न होमस्टे यदि यहां के स्थानीय भोज को चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं को खिलाएंगे तो इससे हमारे उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र और भी ज्यादा सशक्त होगा।

रात्रि चौपाल मे ग्राम प्रधान मधु राणा,क्षेत्र पंचायत सद्स्य अमित सेमवाल,पूर्व प्रधान माहेश्वरी भट्ट,पूर्व प्रधान गणेशपुर पुष्पा चौहान आदि ने विभिन्न मुद्दो पर ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने,ग्रामीण उत्पादों के लिए बाज़ार की व्यवस्था करने, नेताला मे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का संचालन शुरू किए जाने,कृषि विद्यालय की स्थापना,खेल मैदान का निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई।

ब्रेकिंग : शासन ने जारी की डॉक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विधायक संजय डोभाल, विधायक दुर्गेश्वर लाल, विधायक सुरेश चौहान,जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार,भापजा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता सूरत राम नौटियाल, स्वराज विद्वान आदि उपस्थित रहे।

ग्राम भ्रमण के मौके पर धामी ने भाजपा नेत्री चंद्रा नेगी के आवास पर जाकर उनकी पुत्री के मेहंदी समारोह में भु भाग लिया और भावी दम्पत्त्ति के सुखमय जीवन की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button