पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

लालकुआं से गौरव गुप्ता : भारतीय जनता पार्टी बिन्दुखत्ता मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिन्दुखत्ता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। वही कार्यक्रम कि अध्यक्षता बिन्दुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत ने की।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से छात्रों के लिए बड़ी खबर
इस मौके भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्वांजलि दी गई। बताते चले कि आज दोपहर बिन्दुखत्ता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर आयोजित गोष्ठी में बिन्दुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत ने कहा कि स्व.वाजपेजी ने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए देश को दिशा देने का काम किया।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से छात्रों के लिए बड़ी खबर
भाजपा संगठन के लिए उन्होने ऐसी राह बनाई है कि आज भाजपा देश में प्रचंड बहुमत मेन आगे बढ़ रही है। वही भाजपां मंडल महामंत्री रमेश कुनियाल ने कहा कि स्व.वाजपेयी देश के विकास में अग्रणी निर्णयों को लेने के लिए हमेशा याद किये जाते रहेगें।
उन्होने कहा कि स्व.वाजपेयी ने कवि होने के साथ ही पत्रकार व राजनेता के रूप में अनुकरणीय कामों को अंजाम दिया जिससे हमें आज प्रेरणा लेने की जरूरत है। वही अन्य वक्ताओं ने भी स्वर्गीय वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन चुफाल,दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट,रणजीत रावत,बलवंत खोलिया,नन्दन बोरा,मनीष बोरा,पंकज कोरंगा,हेमन्त कुमार,बालम बोरा,नरेश गोस्वामी,खिलाफ सिंह,भगवत पाडे,ललित राणा,जीवन न्याल,दलीप सिंह बिष्ट,गणेश कांडपाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।