उत्तराखंड

चीनी मिल शुरू होते ही सड़क पर ओवरलोड वाहनों की बाढ़

Flood of overloaded vehicles on the road as soon as the sugar mill starts working

लाल कुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता। लालकुआं चीनी मिल के शुरू होते ही सड़क पर ओवरलोड वाहनों की बाढ़ से आ जाती है। गन्ना के ओवरलोड लदे वाहन दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। ओवरलोडेड गन्ना लदे जब ट्रक और ट्राले एंव ट्रॉली जब मुख्य बाजार से हिलते डुलते हुए निकलते हैं तो राहगीर डर बस इधर-उधर खिसक जाते हैं।

ब्रेकिंग : महंगी होगी शराब! नई आबकारी नीति को मंजूरी

इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। दिन भर धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक और ट्राले एंव ट्रॉली मेंनिकालकर डर पैदा करते रहते हैं। इन ओवरलोड वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है गाने का सीजन शुरू होते ही ओवरलोड ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर ट्राली भी सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं।

सिविल सेवा की नि:शुल्क तैयारी करवाएगी माधवी फाउंडेशन

वही परिवहन विभाग एंव स्थानीय प्रशासन की अनदेखी इनके हौसले बढ़ा रही है लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में गन्ना तोल केंद्र बने हुए हैं जहां से गन्ना लादकर ट्रक चीनी मिल को जाते हैं इन ट्रकों और ट्रालों एंव ट्रॉली चालकों द्वारा निर्धारित गन्ने से अधिक गन्ना लादकर ओवरलोडेड कर दिया जाता है जब यह ट्रक और ट्राली सड़क से निकलते हैं तो हिचकोले लेते रहते हैं।

वित्त मंत्री ने मांगे जनता के सुझाव! website, e-mail, WhatsApp..

वही टूरिस्ट सीजन के बावजूद इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम नहीं लग रही है एक तरफ यातायात माह के दौरान शासन का आदेश है कि बिना रिफ्लेक्टर कोई भी ट्रक या ट्रॉली नहीं चलेगी लेकिन दूसरी तरफ गान्ने की ढुलाई में ऐसे ट्रक लगायै जा रहे हैं जिनके बीमा या फिटनेस प्रमाण पत्र तक नहीं है।

वही चीनी मिलों को गन्ना तोल केन्द्रों से चीनी मिल को भेजा जाता है सोचने का विषय यह है कि चैकिंग के दौरान बाइक सवार को आसानी से रोक लेने वाली पुलिस को गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन दिखाई ही नहीं देते या फिर उन वाहनों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है।वही परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इन ओवरलोड वाहनों पर टूरिस्ट सीजन में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है हालत यह है कि गन्ना सीजन के दौरान चीनी मिलों को जाने वाले ट्रक शहर की सड़कों पर खुलेआम ओवरलोडिंग करते हुए नियम कानून का मजाक उड़ा रहे हैं ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक सड़कों पर मौत बनाकर दौड़ने लगते हैं।वही ट्रको के चपेट में आकर लोग जान गवां रहे हैं।

आए दिन दुर्घटनाओं में और आगे घायल होते रहते हैं। इन पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक से सड़क पर गन्ना गिरते रहता हैं। अगर साइड लेते समय गन्ना गिर जाए तो बाइक सवार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।वही रात के अंधेरे में सड़क पर गिरे गन्ने की वजह से बाइक ,साइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं।

गन्ना ले जाने वाले ट्रैक्टरों का कृषि कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन होता है जबकि उपयोग व्यावसायिक हो रहा है। जिस पर शासन और प्रशासन को पूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए कि जिस मशीनरी को जिस कार्य के लिए बनाया गया है उस मशीनरी से वही कार्य लिया जाए। फिलहाल शहर में दौड़ते ओवरलोड वाहन पुलिस और परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button