आपस में टकराईं CM के काफिले की गाड़ियां, 4 BJP कार्यकर्ता घायल
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला।
आपस में टकराईं CM के काफिले की गाड़ियां, 4 BJP कार्यकर्ता घायल
मुख्यमंत्री बनते ही राजस्थान में भजनलाल शर्मा का काफिला एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। दौसा जिले से होकर गुजर रहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला मंगलवार को कुछ देर पहले रोक दिया गया। दरअसल काफिले में चल रही कुछ गाड़ियां अचानक बेकाबू होकर आपस में टकरा गई। इससे करीब चार लोग घायल होने की सूचना है।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी,अलर्ट
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अपने गृह जनपद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दौसा जिले के पास उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ियों की आपस में टक्कर से चार बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा जिले में मानपुर के पास हुआ।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला। वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता हमीप मेव निवासी छपरा डीग, शहजाद मेव निवासी गोपालगढ़ डीग व अरजल सैन निवासी भड़ोली डीग को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सूत्र
वहीं हादसे के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। भजनलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को देखने गए।हालांकि घायल हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत खतरे से बाहर है। आनन-फानन में उन्होंने घायलों को अन्य गाड़ियों से पास के अस्पताल भिजवाया और समुचित इलाज के निर्देश दिए।