मसूरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत
रिपोर्टर,,,,,सतीश कुमार मसूरी:: भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
पिक्चर पैलेस स्थित कर पार्किंग पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और लाभार्थियों को मौके पर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत को लेकर कई योजनाएं बनाई गई है आज ।जिसका लाभ आम आदमी तक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मसूरी में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और लोगों को। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव गांव और शहर शहर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आने वाले समय में भारत विश्व में विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होगा।