उत्तराखंड: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हो उम्र सीमा में छूट

रुड़की: उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने भविष्य में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है। विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन देकर सरकार के सामने बेरोजगारों का पक्ष रखने का आग्रह किया। बेरोजगार संघ ने विधायक बत्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
दरअसल ज्ञापन में बताया कि 2014 के बाद उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं आयी है। अब पुलिस मुख्यालय से पता चला है कि भर्तियों के लिए आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। पत्र में बताया कि भर्ती की उम्र 18 से 22 के बीच बतायी गई। संघ ने उम्र सीमा को 28 साल तक किए जाने की मांग की। बेरोजगार संघ का कहना है कि कई परीक्षाओं में विवाद हुए। इससे कई बेरोजगार कांस्टेबल परीक्षा की उम्र सीमा को पार कर गए, इसलिए उम्र सीमा को बढ़ाया जाए।
विधायक से उनका पक्ष सरकार और शासन के सामने रखने का आश्वासन दिया, साथ ही कहा कि वह उनकी मांग को प्रमुखता से रखेंगे। ज्ञापन देनेवालों में संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, सचिन कुमार कर्णवाल, अर्जुन कुमार, सुलेंद्र सिंह चौहान, जावेद अली, सौरभ सैनी, अनुज कुमार, अमित कुमार चौधरी, सुमित कुमार, पूजा रानी, नितिन यादव, प्रीति सैनी, सागर पटेल आदि मौजूद रहे।