दु:खद : सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की मौत! शोक की लहर
मुख्यमंत्री की ड्युटी से वापस लौट रहे होमगार्ड के जवान की सड़क हादसे में मौत
Sad: Uttarakhand Police constable dies in road accident! wave of mourning
भीमताल : नैनीताल के पास फिर से एक सड़क हादसा हो गया। यहां हल्द्वानी से वापस खनस्यू लौट रहे होमगार्ड की बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बाइक के खाई में गिरने से एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी होमगार्ड घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया है।
बड़ी खबर : दून SSP ने जारी किया यह फरमान! पढ़िए..
हल्द्वानी में कल आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में ड्यूटी के बाद घर वापस लौट रहे होमगार्ड के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
Update : Sim-Upi में बड़ा बदलाव! जान लें नियम! वारना
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां पर वह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित महिलाओं के सम्मान में ईजा बैणी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे।
28 वर्षीय होमगार्ड का जवान दीपक पनेरु भी वीआईपी ड्यूटी के लिए हल्द्वानी आया था। वह ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से अपने घर डालकन्या जा रहा था, अचानक बड़ोन चमोली गांव के पास चट्टान से नीचे गिरने पर दीपक पनेरु की मौत हो गई है।
सागौन के पांच गिल्टे पकड़े! एक तस्कर को किया गिरफ्तार”मुख्य आरोपी बल्लू फरार
घटना रात 8:00 बजे की बताई जा रही है। होमगार्ड जवान दीपक पनेरु के दो बच्चे हैं और वह धारी तहसील के अंतर्गत तैनात है, ऐसे में उसके परिजनों में मातम का माहौल है, जिला प्रशासन और थाना खनस्यू मामले की जांच कर रहा है।