हरिद्वार : शुरु होने जा रहा एकता मॉल का निर्माण, जानें क्या-क्या होगी सुविधा.?
हरिद्वार: (जीशान मलिक) रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार जनपद के ज्वलापुर में हाईवे किनारे 164 करोड की लागत से बनने वाले एकता मॉल का निर्माण शुरु होने जा रहा है। इसके लिए जमनी भी चुन ली गई है. साथ ही डीपीआर और डिजायन भी पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है. कैबिनेट मंथली से जैसे ही हरी झंडी मिलती है तो कार्य शुरु कर दिया जाएगा। मॉल का निर्माण डेढ साल के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
Exclusive Video : ऐसे हँसते हुए निकले मज़दूर! 400 घंटे..
एचआरडीए के सूत्रों ने बताया की की ज्वालापुर में हाईवे किनारे एक जमीन चुन ली गई है.ये जमीन वृदावंन होटल के पास है. यहां सरकारी जमीन भी चिन्हित की जा रही है. मॉल निर्माण के लिए (₹164) करोड रुपए में से (₹136 )करोड रुपए केंद्र सरकार देगी। और (₹28)करोड राज्य सरकार वहन करेगी. मॉल का नाम यूनिटी यानी एकता मॉल होगा। इसमें देश के सभी राज्यों के उत्पाद एकता मॉल में लोगों को उपलब्ध होंगे.
क्या-क्या सुविधा होगी मॉल में…?
एकता मॉल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जैसे मॉल में सिनेमा होल आडिटोरियम, दुकानें, कैफिटेरिया आदि होंगी. इस मॉल में देश के सभी राज्यों के उत्पादों के स्टॉल होंगे और लोगों को सभी उत्पादन प्राप्त होंगे इस मॉल के बनने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी शहरवासी और स्थानीय मॉल खुलने की बात सुनकर काफी उत्साह है कारोबारी भी इस योजना से काफी उत्साहित हैं।