उत्तराखंड

देहरादून में उत्तराखंड लोक विरासत दो दिसम्बर से, पहाड़ी ड्रेस का होगा प्रदर्शन

Uttarakhand Folk Heritage in Dehradun from December 2, Pahari dress will be displayed

देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत इस बार आगामी दो दिसम्बर से सोशल बलूनी स्कूल में होगा। उत्तराखंड लोक विरासत आगामी तीन दिसम्बर तक होगा। ये आयोजन नेहरू कॉलोनी स्थित चारधाम अस्पताल के निदेशक और जाने माने वरिष्ठ फिजीशियन डॉ केपी जोशी कर वा रहे हैं। इससे पहले भी बीते दो साल से डॉ जोशी ये आयोजन करवाते आ रहे हैं।

नम आंखों से शहीद संजय सिंह बिष्ट को दी विदाई

डॉ जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के इस महोत्सव में लोकनृत्य, लोक संगीत की प्रस्तुति होगी। जिसमें पहाड़ी ज़िलों के धुरंधर परफॉर्म करेंगे। पहाड़ी पहनावे और गहनों के साथ स्टेज में प्रदर्शन होगा। पहाड़ी खाने का स्वाद के साथ गढ़वाल कुमाऊँ के टॉप गीतकार रहेंगे मौजूद।

ब्रेकिंग : आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का Admit Card

हमारे पहाड़ी संगीत संस्कृति के नायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण,के साथ मीना राणा, संगीता डोंडीयाल दोनों दिन संगीत संध्या में अपनी गायिकी को दर्शकों के आगे रखेंगे। इस उत्तराखण्ड टैलेंट हंट में पहाड़ के हस्तशिल्पकारों के बने प्रोडक्ट ख़रीदारी के लिए स्टाल पर मौजूद रहेंगे। एक अनूठा उत्तराखण्ड संस्कृति को बढ़ाने प्रचार करने व नये कलाकारों को राजधानी का मंच देने का अवसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button