सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट : चंद घंटों में मिल सकती है खुशखबरी
45 मीटर ड्रिलिंग कर पुसिंग की गई है रेस्क्यू पाईप लाईन
सिलक्यारा/उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को 4:15 pm में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई ।
Video : लच्छीवाला टोल पर कार सवार ने टोल कर्मी को मारी टक्कर
इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है।
बिग ब्रेकिंग: आबकारी विभाग में ये अधिकारी निलंबित
उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। विदित रहे कि जो पाईप ऑक्सीजन व खाध्य सामग्री पहुंचाने के लिए पुस किये गये हैं। उनकी कुल लम्बाई मलवे के आरपार 57 मीटर है !
ब्रेकिंग : शासन स्तर पर IAS PCS अधिकारियों के Transfer
इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।