बड़ी खबर : अधिकारी के कार्यालय में नशे में पहुंचा शिक्षक निलंबित
Big news: Drunk teacher suspended in officer's office here

Big news Uttrakhand : Drunk teacher suspended in officer’s office here
पौड़ी- उत्तराखंड के पौड़ी में उप खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नशे में शिक्षक पहुंच गया लिहाजा शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रामेंद्र कुशवाहा ने खंड उप शिक्षा अधिकारी पाबों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
महंगाई का झटका: फिर बढ़ें LPG गैस सिलेंडर के दाम!
दरअसल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटोटी के सहायक अध्यापक मंगलवार को शराब पीकर कार्यालय आए, इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की ।
इसके अलावा बिना अनुमति के कार्यालय में उपस्थित होना भी आला अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है, लिहाजा इस संबंध में रिपोर्ट कार्रवाई संस्तुति के साथ d.e.o. बेसिक को भेजी गई थी। जिसमें डीईओ ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी से संबद्ध कर दिया है।