ब्रेकिंग : रेस्क्यू के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन
मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में सिलकयारा टनल में रातभर जारी रहा राहत एवं बचाव अभियान
ब्रेकिंग : रेस्क्यू के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन
1…..
उत्तरकाशी से संवाददाता अनिल रावत :
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी
900 मिमी व्यास के पाइप और ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंची
– ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार, स्थापना का कार्य प्रगति पर
सिलक्यारा : यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहन निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों युद्ध स्तर पर जारी हैं। सिलक्यारा सुरंग के भू धंसाव से अवरुद्ध हिस्से में बड़े व्यास के एमएस पाइप डालकर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग हेतु ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। 900 एमएम व्यास के पाइपों से लदे ट्रक सोमवार मध्यरात्रि से ही सिलक्यारा पहुंचना शुरू हो गए हैं।
2…
आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट अन्नकूट के पावन पर्व पर बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट मंदिर के पंडा पुरोहितों ने गंगोत्री धाम में कपट बंद करने की सभी तैयारी की पूरी इस साल यात्रा सीजन के दौरान गंगोत्री धाम में 9 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन किये
तो वही कल यमुनोत्री धाम के भी बंद होंगे..
3….
मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में सिलकयारा टनल में रातभर जारी रहा राहत एवं बचाव अभियान
उत्तरकाशी से संवाददाता अनिल रावत : ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु श्री मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में रातभर राहत एवं बचाव अभियान जारी रहा। मौके पर मौजूद अन्य बचाव इकाइयों व टनल की कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए वैकल्पिक उपायों हेतु भी प्रयास किये गए। वही आज प्रातः हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से श्रमिकों तक पहुंचने की कार्यवाही गतिमान है।
4…
रेस्क्यू के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन, टनल के पास बनाया गया अस्थायी अस्पताल, यहां देखें फंसे लोगों की सूची
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल हादसे पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर लगातार जानकारी ले रहे हैं. वहीं टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं टनल से मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर 900 मिमी व्यास वाले ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन पहुंच गए हैं. वहीं टनल में फंसे मजदूरों को लिए ऑक्सीजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
मौके पर पहुंचे ह्यूम पाइप:वैसे तो निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भी ह्यूम पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन टनल के संवेदनशील हिस्से में ह्यूम पाइप नहीं बिछाए गए थे.यदि टनल के अंदर ह्यूम पाइप बिछे होते तो मजदूर अब तक पाइपों के जरिए बाहर आ चुके होते.
#WATCH | Uttarkashi tunnel accident: Latest visuals of rescue operation that is underway. 40 labourers are trapped inside due to a part of the tunnel breaking and debris falling. pic.twitter.com/3h1jIn9Hxd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2023
सुरंग के पास बनाया अस्थायी अस्पताल:सिलक्यारा टनल में भूस्खलन की घटना के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग ने छह बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसीएस पंवार ने बताया कि अस्पताल घटनास्थल के समीप ही स्थापित किया गया है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए गए हैं. इस अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल टीम के साथ 10 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं.
एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल गत 6 नवंबर को खत्म हो गया. जिसके बाद वह रिलीव होकर सेना में वापस लौट गए हैं. उन्होंने सुरंग में हादसे की सूचना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि जहां मलबा गिरा है वह सुरंग का संवेदनशील हिस्सा था. हालांकि उन्होंने सभी मजदूरों के सकुशल होने की बात कही. कहा कि जहां मलबा गिरा है. मजदूर उससे काफी अंदर हैं और सुरंग में ऑक्सीजन की सप्लाई भी हो रही है. उन्होंने रेस्क्यू कार्य में डेढ़ से दो दिन लगने के बाद सभी के सकुशल बाहर आने की उम्मीद जताई.
टनल में फंसने वाले मजदूरों की सूची
गब्बर सिंह नेगी पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम बिशनपुर कुंभीचौड़ कोटद्वार.
पुष्कर पुत्र नमालूम निवासी पिथौरागढ़.सोनू शाह पुत्र स्वालिया शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार.
वीरेंद्र किसकू पुत्र मुन्नी लाल निवासी तेतरिया कटोरिया बिहार.
सुशील कुमार पुत्र राजदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदनपुर बिहार.
सबाह अहमद पुत्र मिसबाह अहमद ननासी ग्राम पेउर भोजपुर बिहार.
जयदेव परमानिक पुत्र तापश परमानिक निवासी निमडांगी हुगली पश्चिम बंगाल.
मानिर तालुकदार पुत्र केतालुकदार निवासी पश्चिम बंगाल.
सेविक पखेरा पुत्र असिंध पखेरा निवासी हरीनाखली पश्चिम बंगाल.
संजय पुत्र वीरेन निवासी कोकराझार असम.राम प्रसाद पुत्र रूपेन नरजरी कोकराझार असम.
विश्वजीत कुमार पुत्र हेमलाल महतो ग्राम सिमराधाब झारखंड.
सुबोध कुमार पुत्र बुधन कुमार ग्राम सिमराधाब झारखंड.
अनिल बेदिया पुत्र चकरू बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
श्राजेंद्र बेदिया पुत्र श्रवण बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
सुकराम पुत्र वढन बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
टिंकू सरदार पुत्र बोनू सरदार निवासी दुमरिया झारखंड.
गुनोधर पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
रणजीत पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
रविंद्र पुत्र धनंजलय नायक निवासी दुमरिया झारखंड.
समीर पुत्र संतोष निवासी दुमरिया झारखंड.
महादेव पुत्र घासी राम नायक निवासी सिंहभूम झारखंड.
भुक्तू मुर्मु पुत्र बसेत मुर्मु बांकीसोल झारखंड.
चमरा उरांव पुत्र भगतु उरांव ग्राम लरता कुर्रा झारखंड.
विजय होरो पुत्र अर्जुन होरो ग्राम गुमड लरता झारखंड.
गणपति पुत्र खिदुवा ग्राम मदुगामा कुर्रा झारखंड.
संजय पुत्र बीरेन निवासी कोकराझार झारखंड.
विशाल पुत्र नामालूम निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश.
धीरेन पुत्र नामालूम निवासी बडाकुदर ओडिशा.
विशेषर नायक पुत्र महेश्वर नायक निवासी मयूरभंज ओडिशा.
भगवन बत्रा पुत्र मंतू बत्रा ग्राम नवरंगपुर ओडिशा.
तपन मंडल पुत्र मंतू लाल निवासी सनकरसनापुर ओडिशा.
राजू नायक पुत्र नामालूम निवासी मयूरभंज ओडिशा.
अखिलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कोलाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश.
अंकित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
राम मिलन पुत्र सुख सागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
सत्यदेव पुत्र रामसागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
संतोष पुत्र विशेश्वर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
जयप्रकाश पुत्र गनू निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
राम सुंदर पुत्र मनीराम मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
दिल्ली : पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम धामी से की बात।
उत्तरकाशी में टनल में फंसे श्रमिकों की ली जानकारी।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को राहत-बचाव कार्यों की दी जानकारी।
मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं जाकर किया था निरीक्षण।
सीएम पुष्कर धामी बचाव कार्यों पर रख रहे नजर।
गृह मंत्री और रेल मंत्री से भी CM धामी कर चुके है बात।
केंद्रीय एजेंसियां और एक्सपर्ट मौके पर है मौजूद -CM.
5…
उत्तरकाशी टनल हादसे की होगी जांच, 6 सदस्य कमेटी का किया गया गठन
धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन व कारणों की जांच एवं तद्संबंधित आख्या तैयार कर उपलब्ध करवाये जाने हेतु निदेशक उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र की अध्यक्षता में निम्नवत् एक समिति का गठन किया जाता है:-
उप महाननिदेशक, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा नामित अधिकारी । निदेशक, वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान, देहरादून द्वारा नामित अधिकारी । 2-
3- निदेशक, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून द्वारा नामित अधिकारी ।
4- 5- निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा नामित अधिकारी । भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून।
6- वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र, देहरादून ।
उक्त अध्ययन में कारणों के विभिन्न आयामों के अतिरिक्त मलवे की मिट्टी / पत्थरों के Samples प्राप्त कर जाँच तथा सुरंग में भूस्खलन जोन के लम्बत ठीक ऊपर सतह पर पहाड़ की स्थिति का भी परीक्षण कर जांच / रिपोर्ट में सम्मिलित करें।
उक्त समिति दिनांक 13.11.2023 को प्रातः प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी और क्षेत्र का सर्वेक्षण कर अपनी विस्तृत आख्या प्रस्तुत करेगी।