लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में चल रहे अवैध जुआ एंव सट्टे के कारोबार की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद हरकत में आई लालकुआं कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए कल देर रात बिन्दुखत्ता क्षेत्र से चार जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके पास से पुलिस ने हजारों की नगदी एंव ताश की 52 पत्तियां बरामद की है। वही पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि लालकुआं शहर एंव इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लबें समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बैखोफ संचालित हो रहा है स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नही चलाई जा रही है इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।
*क्षेत्र की कानून व्यवस्था राम भरोसे*
क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नही है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिन्दुखत्ता,घोड़ानाला,ट्रांसपोर्ट नगर,हल्दूचौड़,मुख्य बजार,25 एकड़,बंजरी कम्पनी आदि जगहों पर पिछले कुछ माह से जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है पहले तो कभी कभार एक दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नही दिया जाता है।इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे के खाईवालों के हौसले बुलंद है वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे है ऐसे में सूत्रो का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।
*नजर चुराता प्रशासन*
अवैध जुएं के कारोबार पर स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हो लालकुआं शहर एंव इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे है और कई बर्बादी की कगार पर है स्थिति यह है कि लालकुआं शहर एंव इसके आसपास के ग्रामीण ईलाको में जहां खुलेआम जुआ और सट्टा चल रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस को मालूम होंने के बावजूद इन क्षेत्रो में पुलिस कार्रवाई नही कर सकती क्योकि सूत्रो से पता चला है ऐ सब प्रशासन की संरक्षण के कारण हो रहा है साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से प्रशासन नजर चुरा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसे गुमराह कर रहा है।
*खबर के बाद खुली प्रशासन की आंख*
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में चल रहे अवैध जुआ एंव सट्टे के कारोबार की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए बिन्दुखत्ता क्षेत्र से चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है वही पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 18,900 रूपये की नगदी एंव ताश की 52 पत्तियां बरामद की है सभी सभी जुआरी एक बाइक सेंटर की दुकान पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।
इधर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की पहचान विनोद सिंह पुत्र भीषण सिंह निवासी राजीव नगर बिन्दुखत्ता तथा महिपाल सिंह पुत्र स्व.पान सिंह निवासी पुरानाखत्ता बिन्दुखत्ता एंव संजय सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी बौड़खत्ता बिन्दुखत्ता तथा नन्दन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी तिवारी नगर प्रथम बिन्दुखत्ता के रूप में हुई है वही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गौरव जोशी,कांस्टेबल तरूण मेहता तथा दयाल नाथ मौजूद थे।