जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय स्वीकृति दिलाने पर किया क्षेत्र वासियों ने आभार
भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर हुआ स्वागत समारोह
लालकुआं से रिपोर्टर गौरव गुप्ता : केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट का लाल कुआं पहुंचने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया! नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित स्वागत समारोह में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों ने अजय भट्ट को फूल मालाओं से लाद दिया तथा जमरानी बांध परियोजना को स्वीकृति दिलाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
बिग ब्रेकिंग : इस शिक्षक को शासन ने किया सस्पेंड! जानिए वजह..
स्वागत से अभिभूत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी तथा जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा है उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही भारत दुनिया की नंबर वन आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना लेगा पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है।
Bigg Boss विजेता एल्विश यादव निकला शातिर अपराधी! FIR दर्ज
विश्व की अनेक एजेंसी के द्वारा कराए गए सर्वे के आधार पर दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम प्रथम स्थान पर आया है।
उन्होंने जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय जल मंत्री तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद इसका समुचित लाभ क्षेत्र वासियों को प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा