उत्तराखंडमनोरंजन

उत्तराखंड में होगी “देवभूमि” फिल्म की शूटिंग

मुख्य किरदार में होंगे देहरादून के अभिनव चौहान

Abhinav Chauhan of Dehradun will be in the lead role

Dehradun @ Shagufta Parveen: मुख्य किरदार में होंगे देहरादून के अभिनव चौहान

ब्रेकिंग: सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफ़र! देखें

उत्तराखंड में 4 धामों को लेकर एक पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है। फिल्म पहाड़ों की तरह शांत, शालीन और उच्च कोटी की सिनेमाई करामात को समेटे हुए है। जो आपको उत्तराखंड की सुंदरता का अहसास कराता है।

 

कृपया ध्यान दें! उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर
फिल्म निर्देशक और लेखक विकास फड़नीस की फिल्म देवभूमि की 100 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में होगी। शूटिंग इस साल जुलाई अगस्त में शुरू होनी है। वहीं फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका में देहरादून के अभिनव चौहान निभा रहे है ।

Good News: PWD में हटाए गए 126 कनिष्ठ अभियंता बहाल

फिल्म निर्देशक विकाश फड़नीस ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि उत्तराखंड में आकर वे खुद को सौभाग्य शाली मानते है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में 80% कलाकार उत्तराखंड से हैं। जिन्होंने न केवल गढ़वाल की बोली भाषा को बढ़ावा दिया है, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति को बॉलीवुड में लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया है।

बड़ी खबर: राजधानी दून में बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

उन्होंने कहा कि उनका मन था कि उत्तराखंड की देवभूमि को लेकर एक ऐसी फिल्म का निर्माण किया जाना चाहिए, जिसमें स्थानीय कलाकारों को महत्वता देने की नीव रखी जाए । क्योंकि उत्तराखंड में कलाकारों की कमी नहीं है। जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने पर वे खुद को गौरवान्वित महसूस करते है।

ब्रेकिंग: बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में रहने वालों के लिए अहम खबर

वही उत्तराखंड के मीडिया जगत से जुड़े और फिल्म में लाइन प्रोड्यूसर का कार्य करने वाले मिनी शर्मा, अरुण नेगी ने बताया कि इस फिल्म की लोकेशन के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि वे चाहते थी कि उत्तराखंड की हर खूबसूरती को वो फिल्म की लोकेशन में लाने का प्रयास कर सकें।

Exculusive: उत्तराखंड पुलिस में 4,600 ग्रेड पे को लेकर बड़ी ख़बर! पढ़िए

वहीं देहरादून के मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाले अभिनव चौहान ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए पिछले एक साल से काफी मेहनत की है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। चार धाम को लेकर उत्तराखंड में बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसमें चारो धामों के एक साथ दर्शाया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button