उत्तराखंड

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

इस मौके पर उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर साथ ही STHHM के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश सिंह मुख्य अतिथि रहें।

World Tourism Day celebrated at Graphic Era Hill University Haldwani

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर साथ ही STHHM के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश सिंह मुख्य अतिथि रहें।

ब्रेकिंग : शासन ने जारी किया आदेश! इन्हें मिलेगी सुविधा

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाते हुए एक मॉडल भी तैयार किया गया। ये कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भी रहा। इसके अलावा “टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट” विषय पर कई शानदार पेंटिंग्स भी उनके द्वारा कैनवास पर बनाई गई।

ब्रेकिंग : घर से बाहर निकलने से पहले जरूर देखें यह ट्रैफिक प्लान नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी उपाय और नीतियां बताई। साथ ही उन पहलुओं पर भी चर्चा की जिससे उत्तराखंड को आने वाले समय में सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है।

ब्रेकिंग : धामी सरकार में इन नेताओं को मिले दायित्व

जिसके पश्चात होटल मैनेजमेंट की फैकल्टी और छात्र छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के अनेक व्यंजन तैयार किए गए। वहां मौजूद लोगों के लिए एक थीम लंच का आयोजन किया गया जिसका सभी ने लुफ्त उठाया।

ब्रेकिंग : CHC अगस्त्यमुनि में हुआ आयुष्मान भवः विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन

परिसर निदेशक डॉ मनीष कुमार बिष्ट ने इस मौके पर बोलते हुए कहा ” पर्यटन के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास होता है और इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के कैरियर की भी अपार संभावनाएँ हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के इस कार्यक्रम की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button