मोदी के नेतृत्व मे गरीब उत्थान व कल्याण का संकल्प हो रहा सिद्ध – मंत्री रेखा आर्या
"विश्वकर्मा योजना" : ग्रामीण एवं शहरी भारत के 18 पारंपरिक व्यवसायों को दिया जाएगा नया जीवन: रेखा आर्या
Under the leadership of Modi, the pledge of upliftment and welfare of the poor is being fulfilled – Minister Rekha Arya
मोदी के नेतृत्व मे गरीब उत्थान व कल्याण का संकल्प हो रहा सिद्ध – रेखा आर्या
“विश्वकर्मा योजना” : ग्रामीण एवं शहरी भारत के 18 पारंपरिक व्यवसायों को दिया जाएगा नया जीवन: रेखा आर्या
कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने एससी बाहुल्य बस्ती मे किया जनसम्पर्क अभियान, लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत
सोमेश्वर(अल्मोड़ा) :आज सोमेश्वर विधानसभा के मंडल सोमेश्वर में कैबिनेट मंत्री व विधायक रेखा आर्या ने बस्ती जनसंपर्क अभियान के तहत अपनी सोमेश्वर विधानसभा मंडल स्थित ग्राम सभा दुमदगाँव में एससी बाहुल्य ग्रामसभा मे जनसम्पर्क किया जहाँ उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्ट की केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है जिसके कारण गरीब उत्थान व कल्याण का संकल्प सिद्ध हो रहा है। गरीबों, दलितों व वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है।
ब्रेकिंग : SSP की सख्ती! पुष्पांजलि बिल्डर राजपाल वालिया गिरफ्तार
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि राजनीतिक लोकतंत्र के आधार में अगर सामाजिक लोकतंत्र नहीं होगा तो यह टिक नहीं सकता।उन्होंने कहा कि समावेश के साथ सामाजिक न्याय हमारे संविधान की प्रमुख विशेषता है और सरकार का फोकस भी गरीबों और पिछड़ों पर है। आज प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून को उपयुक्त संशोधनों के जरिए मजबूत बनाया है जो गरीबों के प्रति उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है.
ब्रेकिंग उत्तराखंड : नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी
आज प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण हेतु “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” शुरु की गई जिसके लाभ निश्चित रूप से गरीब तबके को होगा।”विश्वकर्मा योजना” के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी भारत के 18 पारंपरिक व्यवसायों को नया जीवन दिया जाएगा। इनमें कुम्हार, बढ़ई, लोहार, सुनार, दर्जी, मोची, नाई, मूर्तिकार आदि के साथ नाव बनाने वाले कारीगर भी शामिल हैं!
देहरादून : डेंगू का लार्वा मिलने पर वसूला जा रहा अर्थदण्ड
ये वे उद्यम हैं जो एक विशेष तरह के हुनर और भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित हैं और गरीबों, दलितों व वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है।आजादी के बाद भी जिन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त नहीं था और यहां के लोगों को वोट देने का भी अधिकार नहीं था, उन्हें हमारी सरकार ने यह अधिकार प्रदान किया।
ब्रेकिंग: 1 तारीख से बदल जाएगें ये नियम! ये डॉक्यूमेंट लागू
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी,जिलामंत्री वंदना आर्या, मंडल महामंत्री जीवन लाल शाह, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा सहित समस्त कार्यकर्ता मातृशक्ति जनता उपस्थित रही।