
लालकुआं से गौरव गुप्ता : लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चार दिनों के अंदर कई स्मैक के सौदागरो को कोतवाल दौलत राम वर्मा व पुलिस कर्मियों ने पहुंचाया जेल ,
नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में SP CITY हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण मे दिनांक 18/09/23 को प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली लालकुआँ डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में वरि0उपनिरीक्षक विमल मिश्रा द्वारा मय हमराही कर्मगणो के पुराना चैक पोस्ट सुभाष नगर लालकुआ जिला नैनीताल से चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण क्रमश मोहित रस्तोगी पुत्र हरीश कुमार रस्तोगी निवासी वार्ड न0 23 रम्पुरा थाना कोतवाली रूद्रपुर जनपद उ0सि0 नगर उम्र 21 वर्ष मो0न0 9012245552 के कब्जे से 06.12 ग्राम व 02- बन्शु पाल पुत्र प्रेम पाल निवासी वार्ड न0 01 थाना ट्रजिट कैम्प जनपद उ0सि0नगर उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 04.23 ग्राम स्मैक मोटर साईकिल सं0 UK06 BE1643 एफजेड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 247/23 धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त से स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की
1-वरि0उ0नि0 विमल मिश्रा
2-कानि0802 आनन्दपूरी
3-कानि0 902 चन्द्र शेखर
4-कानि0 443 कमल विष्ट
विवेचक- उ0नि0 गौरव जोशी