30 सितंबर, 1 अक्टूबर को उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
ऋषिकेश से महेश पंवार : उगते योगपीठ नेपाली फार्म एवं उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर वह 1 अक्टूबर 2023 को उगते योगपीठ नेपाली फार्म ऋषिकेश में आयोजित की जाएगी ।
उगते संस्थान के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद गैरोला एवं उत्तराखण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला इकाई देहरादून के जिला संयोजक डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के योग मुहीम में अपना संयुक्त योगदान देने हेतु एवं 09 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभावान एवं ऊर्जावान योग योगीनियों के प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक उचित मंच प्रदान किया जाय।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी योग के प्रचार प्रसार एवं विकास में एक छोटा सा योगदान देने का निर्णय संयुक्त रूप से लिया गया। निर्णयकों के ट्रेनिंग हेतु एक ऑफलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम 17 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु दो समितियों गठित की गई हैं। जिसमें देहरादून से मीनाक्षी राणा व दीपिका खंतवाल तथा ऋषिकेश से पूनम चौहान व श्री ओम प्रकाश गुप्ता को चुना गया है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ० विनोद नौटियाल व आचार्य चन्द्र भुषण का मार्गदर्शन एवं डॉ० अनिल थपलियाल, डॉ० राकेश सेमवाल, डॉ० अक्षय गौड़ एवं सतीश कारकी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सम्पर्क सूत्र निम्न है –
1- डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल – 9897761496
2- ओम प्रकाश गुप्ता – 9634747877
3- मीनाक्षी राणा – 9389341484
4- राजेंद्र प्रसाद गैरोला – 7017343072