पंडित गोबिन्द बल्लभ के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रृद्धा समुन किए आर्पित
धूम धाम से मनाई पडिंत गोबिन्द बल्लभ जयंती
The portrait of Pandit Gobind Ballabh was garlanded and offered with reverence.
रिर्पोटर गौरव गुप्ता। भारत रत्न पडित गोबिन्द बल्लभ पंत की 136 वी जयन्ती पर अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक उत्तराखण्ड डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो द्वारा पडित गोबिन्द बल्लभ के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रृद्धा समुन आर्पित किये गये ।
बड़ी ख़बर : ATM से चोरी! अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 अभियुक्त गिरफ्तार! इतने लाख रूपये बरामद
पूर्व निर्धारत कार्यक्रम के तहत पडिंत गोबिन्द बल्लभ समारोह आयोजक समिति द्वारा राजकीय इन्टर कालेज नाई ओखलकाण्डा में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक उत्तराखण्ड डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा महान स्वतंत्रता सेनानी एंव भारत रत्न गोबिन्द बल्लभ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर माल्यापर्ण किया गया ।
दुःखद ख़बर : सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत
इस दौरान कार्यक्रम में संरक्षक उत्तम सिह बोरा, जिला कार्यवाह नरेश नयाल, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अर्जुन कुमार शाह, कुन्दन नयाल, विपिन चन्द्र भटट, ग्राम प्रधान संजय बर्गली, राम सिह नयाल, दिवान सिह नयाल, सरपंच सुनीता देवी, लाल सिह बिष्ट, हीरा सिह नयाल, दीपक नयाल, राहूल आर्या समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो द्वारा उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा समुन अर्पित किये व अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ श्री बोरा ने समस्त दुग्ध उत्पादको, उपभोक्ताओं एंव आंचल परिवार की ओर से भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा समुन अर्पित किये गये ।
CM ऑफिस में डेंगू की दस्तक! विश्वास डोभाल को हुआ डेंगू! दून अस्पताल में भर्ती
इधर अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ व प्रशासक उत्तराखण्ड डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर नाई मैं अध्यनरत निर्धन दुग्ध उत्पादकों के शिशु के उचित शिक्षण व्यवस्था हेतु 25 हजार का चेक व नन्हे मुन्ने बच्चो को पुरस्कार स्वरूप तीन हजार दो सौ रूपये नकद प्रदान किये गये ।