उत्तरकाशी से अनिल रावत : उत्तराखंड में हाई कोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है और इसके चपेट में पहाडी़ क्षेत्र भी हैं जहां अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
मामला उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल का है जहां व्यापारी और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों के आशियाने गलत तरिके से तोड़े जा रहे, जिससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है।
स्थानीय व्यापारी राकेश परमार और सुरेश चंद्र रमोला ने बताया कि एन एच और जिला प्रशासन अतिक्रमण पर भेदभाव करके लोगों के भवनों व दुकानों को जबरन तोड़ने और रसुखदारों को बचाने की कोशिश कर रहा है।
ब्रह्मखाल बाजार में आॅल वेदर सड़क के अंतर्गत यहां पहले चौडी़करण हो चुका है, तो इसी मामले पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि जब सड़क माप के तहत काट रखी है तो अब बिना नक्शे बिना मानक के कैसे हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगों और व्यापारीयों ने सरकार से न्याय की मांग की है और गलत तरीके से तोडे़ जा रहे भवनों का मुआवजा देने की बात उठाई है।