Action : CM धामी की वार्निंग! उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
अतिक्रमण की कार्यवाई पर सीएम धामी ने ले लिया बड़ा फैसला, नहीं टूटेंगे ये निर्माण रहेगी रोक
Health: CM Dhami’s warning! do not tolerate harassment
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सड़कों के किनारे राजकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी मशीनरी द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीडन नहीं किया जाएगा। किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी।
बड़ी खबर : CM धामी ने डेंगू को लेकर दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न न हो। जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि किया गया निर्माण राजकीय भूमि में हैं और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है, तब तक कोई तोड़-फोड़ नहीं की जाए। परन्तु वन भूमि में लैन्ड जिहाद के नाम पर किये गये अवैध कब्जों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में चले सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन
सड़कों के किनारे राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसी भी नागरिक का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।
उत्तरकाशी : अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी लगा रहे भेदभाव का आरोप! Video
किसी के भी वैध निर्माण में किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी विभाग द्वारा नागरिकों का उत्पीड़न न हो, जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता की किया गया निर्माण राजकीय भूमि में है और अवैध निर्माण को हटाया जाना आवश्यक है तब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी।
किंतु वन भूमि/ सरकारी भूमि पर लैंड जिहाद के नाम पर किए गए कब्जों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।