ब्रेकिंग : खाई में गिरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 1 की मौत, 1 घायल
Uttrakhand News, accident News, Uttrakhand News – उत्तरकाशी : डम्फर दुर्घटना में 1 की मौत, 1 घायल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकोंं में सड़क दुर्घटनाएंं थमने का नाम नहीं ले रही है, वही उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने खबर आ रही है, जहां, देर रात एक डंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
उत्तराखंड : इस जिले में कल भी स्कूलों की छुट्टी! देखिए आदेश
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय रात्रि लगभग 11:30 बजे हर्षिल से झाला की और आ रहा एक डम्फर वाहन संख्या- UK-10CA-7200 जो हर्षिल से 02 किमी0 झाला के मध्य अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, पढ़िए..
उक्त डम्फर वाहन में चालक सहित 02 लोग सवार थे जिन्हें आर्मी हर्षिल चिकित्सालय में ले जाया गया हैं। जहाँ चिकित्सक द्वारा 01 व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया। तथा 01 व्यक्ति गम्भीर घायल (एक पैर, एक हाथ फेक्चर व सर में चोट) हुआ हैं। चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से एवं मृतक के शव को भी जिला अस्पताल में लाया गया हैं।
बड़ी खबर : हरे पेड़ कटान के मामले में DFO, SDO व तीन रेंजर सपेंड
मृतक का नाम : भरत सिंह पुत्र जीतवर सिंह, उम्र लगभग 31 वर्ष, ग्राम झाला, उत्तरकाशी।
घायल का नाम : राज पुत्र प्रेमकान्त, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बगियाल गांव, पाटा संग्राली, उत्तरकाशी।