उत्तराखंडमौसमशिक्षा

ब्रेकिंग: उत्तराखंड- इन जिलों में भी कल स्कूल बंद रखने के निर्देश

Uttrakhand News, Uttarakhand- instructions to keep schools closed tomorrow in these districts as well

देहरादून

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

ब्रेकिंग : दून SSP ने इन पुलिसकर्मियों पर की ये कार्यवाही

अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।अतएव, जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.08.2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

हरिद्वार

निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल संदेश दिनांक 22.08.2023 समय 14:00 बजे दिनांक 22-26 अगस्त, 2023 तक अगले 5 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23.08.2023 को जनपद हरिद्वार हेतु जारी रेड अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत छात्र –छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में दिनांक 23.08.2023 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

ब्रेकिंग : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी! STF ने गैंग की मुखिया महिला को किया गिरफ्तार

ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन/प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

 

हल्द्वानी

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 21 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 8 2023 से 24 8 2023 तक जनपद टिहरी देहरादून पौड़ी बागेश्वर चंपावत
नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं गार्डन के साथ आकाशीय बिजली चमकते वर्ष के अतीत तीव्र से अत्यंत तीव्र दूर होने की संभावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट आपदा प्रबंधन वंदना ने

ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने फिर जारी किया हाई अलर्ट ! इन जिलों में भारी बारिश

बुधवार 23 अगस्त को कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में दिनांक 23 अगस्त 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।

 

उत्तराखंड के इस जिले में भी कल स्कूलों में छुट्टी

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के पत्र संख्या-1097/ गौ०वि०रे०अ० / अवकाश / 2023-24 दिनांक 22 अगस्त, 2023 के क्रम में निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22.08.2023 को अप0: 2:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अगस्त, 2023 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त करते हुये जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में भू-स्खलन की सम्भावना बढ़ने के कारण आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा दिनांक 23 अगस्त, 2023 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु किये गये अनुरोध के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा / आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत दिनांक 23 अगस्त, 2023 ( बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

(डॉ० आशीष चौहान ), जिलाधिकारी /

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button