अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड : ज्वेलरी देखने के बहाने 4 लाख की चोरी! अभियुक्त गिरफ्तार

ज्वेलरी देखने के बहाने  4 लाख चोरी करने वाले 1 महिला व 1 पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून- राजाराम : ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी देखने के बहाने ज्वेलरी (कीमत लगभग 4 लाख) चोरी करने वाले 1 महिला व 1 पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार एवं माल बरामद किया गया।

घटना विवरण-
कोतवाली ऋषिकेश में सरत सिंह पवार पुत्र बलबीर सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में दिनांक 17 अगस्त 2023 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

दु:खद : यहां यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त! 6 की मौत! कई घायल

चोरी की उक्त घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा
1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2-पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
3- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
4- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
5-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।

उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके पश्चात आज दिनांक 20 अगस्त 2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से एक महिला एवं एक पुरुष अभियुक्त को चोरी में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AW2621 तथा चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दुःखद : यहां करंट लगने से शिक्षक की मौत! कोहराम

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश
2-सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

बरामदगी विवरण-
1-04 अंगूठी पीली धातु
2-01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु
3-04 मांग टीका पीली धातु
4-02 मंगलसूत्र पीली धातु
5-घटना में प्रयुक्त कार रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AW2621

पूछताछ विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम लोग ज्वेलरी की दुकान में सामान लेने के बहाने गहने आदि चोरी करते हैं हम लोगों के द्वारा कुछ दिन पहले भी श्यामपुर में एक दुकान से इसी तरह ज्वेलरी चोरी की गई थी आज हम इस ज्वेलरी को लेकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे।

दोनों अभियुक्त गणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश
1- के0आर0 पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला
3-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4-हेड कांस्टेबल अमित राणा
5-कांस्टेबल कॉन्स्टेबल नीरज कुमार
6-कॉन्स्टेबल शीशपाल
7-कॉन्स्टेबल दुष्यंत
8-महिला कांस्टेबल कविता

टीम एस0ओ0जी0 देहात
1-उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात
2-कांस्टेबल नवनीत, एसओजी देहात
3-महिला कांस्टेबल जमुना, एसओजी देहात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button