
मौके से करीब 15 लीटर लहान किया नष्ट
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल रात्रि में बड़कोट पुलिस को पोंटी गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर SHO बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा तुरन्त गांव के संभावित क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया।
ब्रेकिंग : जाना चाहते थे विदेश! लेकिन पहुंच गए जेल
चैकिंग के दौरान बर्फिया लाल पुत्र शंकरू लाल निवासी ग्राम पौंटी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 61 वर्ष को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर से करीब 15 लीटर लहान को भी नष्ट किया गया।
खाई में गिरा सेना का ट्रक! 9 जवान शहीद
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
1. अ0उप नि0 प्रमोद सिंह
2. हे0का0 सुरेश थपलियाल
3. हे0का0 धर्मेंद्र परमार