उत्तराखंड

शिक्षा भर्ती को लेकर यह आदेश जारी! देखिए..

This order issued regarding education recruitment! See..

कुमायूँ मण्डलान्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय (पद कोड – 481) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति प्रेषित किए जाने के सम्बन्ध में ।

उपर्युक्त विषयक कृपया अपने कार्यालय के अधियाचन पत्र संख्या सेवाएं-30 (2) अराज0 / 2701-02 / 2020-21 दिनांक 04.08.2020 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा सहायक अध्यापक एल०टी० 60 प्रतिशत सीधी भर्ती (सामान्य शाखा / महिला शाखा) एवं 10 प्रतिशत विभागीय लिखित परीक्षा (सामान्य शाखा / महिला शाखा) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है। उपरोक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि :-

ब्रेकिंग : जाना चाहते थे विदेश! लेकिन पहुंच गए जेल

1. गढवाल मण्डल पौड़ी एवं कुमायूँ मण्डल नैनीताल से सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय में कुल 1470 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त अधियाचन के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 13-10-2020 को भर्ती हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई तथा दिनांक 08-08-2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

2. उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर, 2021, दिनांक 11.07.2022 एवं 17.01.2023 को सहायक अध्यापक एल०टी० विभिन्न विषयों में चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन

हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गई, जिसके अनुसार विभिन्न चरणों में किए गए अभिलेख

सत्यापन के उपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों की संस्तुति आपको प्रेषित की गई। 3. सहा0 अध्यापक एल०टी० के अधियाचित / विज्ञापित पदों के आधार पर अवशेष पदों के सापेक्ष दिनांक 20 जुलाई, 2023 द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, वाणिज्य, संगीत, गृह विज्ञान, उर्दू, एवं पंजाबी विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक अभिलेख सत्यापन कार्य माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए कार्मिकों के सहयोग से किया गया। 4. उल्लेख करना है कि सहायक अध्यापक एल०टी० 60 प्रतिशत सीधी भर्ती (सामान्य शाखा / महिला

Big News : मंत्री सतपाल महाराज की PC! पढ़िए पूरी खबर

शाखा) एवं 10 प्रतिशत विभागीय लिखित परीक्षा (सामान्य शाखा / महिला शाखा) में चयनित अभ्यर्थियों

के द्वारा अभिलेख सत्यापन की तिथि को मण्डलवार एवं शाखावार दी गई वरीयता के आधार पर

श्रेष्ठताक्रम में सम्बन्धित अभ्यर्थियों को मण्डल एवं शाखा आवंटित की गई है।

5. अतः अभिलेख सत्यापन के उपरान्त 60 प्रतिशत सीधी भर्ती ( सामान्य शाखा / महिला शाखा) एवं 10 प्रतिशत विभागीय लिखित परीक्षा (सामान्य शाखा / महिला शाखा) में संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं हिन्दी के पद पर निम्नांकित कुल 106 अभ्यर्थियों के अभिलेख,

ब्रेकिंग : CM धामी ने इस IAS अधिकारी के विभागों में किया बड़ा फेरबदल

अधियाचन व नियमावली के अनुरूप पूर्ण पाए जाने पर निम्नांकित तालिका के अनुसार विषयवार / शाखावार अंकित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु संस्तुति की जाती है:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button