उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है।हर रोज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी करते हुए 13 और 14 अगस्त को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी! देखिए..
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सड़क टूटने से अलग-थलग पड़ गए हैं, तो वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून में भी अगले कुछ दिनों तक अत्याधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए स्कूलों में एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा 13 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग विभाग
अतएव जनपद समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 14.08.2023 को बन्द रहेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
देखिए आदेश :-