दिलबर सिंह कण्डारी ने संभाला रैल चौकी का पदभार

हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट । उपनगरी ज्वालापुर की रैल चौकी का पदभार बृहस्पतिवार को दिलबर सिंह कण्डारी ने नए रैल चौकी प्रभारी के रूप मे संभाला। उन्हें थाना कनखल से यहां भेजा गया। उन्होंने पदभार संभालने के बाद रैल चौकी पुलिस टीम के साथ मीटिंग की। वहीं, रैल चौकी पुलिस टीम को अहम दिशा निर्देश भी दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार योगेन्द्र सिंह रावत ने सात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फ़ेर बदल किया था। जहां, रैल चौकी प्रभारी की कमान उप निरीक्षक दिलबर सिंह कण्डारी को सौंपी गई थी। बृहस्पतिवार को उन्होंने ज्वालापुर रैल चौकी पहुंच कर नए रैल चौकी प्रभारी के रूप मे पदभार संभाला है। उन्होंने रैल चौकी पुलिस टीम के साथ मीटिंग की और पुलिस टीम को अहम दिशा निर्देश दिए।
नवनियुक्त रैल चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि नशाखोरी, सट्टेबाजी, चोरी व तस्करी जैसे खतरनाक अवैध कार्यों पर अंकुश लगाया जाएगा और ऐसे अपराधियों पर नकेल कसना ही प्राथमिकता होगी। क्षेत्र मे कोई भी शरारतीत्वो व असमाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाहें फैलाई जाती है तो उन्हें बख्शा नही जाएगा। पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की है।