
रिपोर्ट दीपक जोशी : पिछले ढाई वर्षो से pithoragarh जनपद में 108 सेवा की कमान सम्भाल रहे परम पंत को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ HS Hyanki द्वारा corona काल में उनके और उनकी 108 टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु prashaati पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंत का स्थानांतरण गढ़वाल के सीमांत जिले चमोली में हो गया है। पंत द्वारा pithoragarh जनपद में 108 सेवा का विस्तारीकरण करते हुए 9 एम्बुलेंस से 18 एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।
चाहे आपदा हो, corona हो, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना हो, दुर्घटना हो सदेव उनके नेतृत्व में 108 सेवा ने जिले में बेहतर कार्य किया और लोगों में ये विश्वास पैदा किया कि किसी भी मेडिकल emergency में और कोई काम आए या न आए 108 अवश्य काम आएगी। उनके नेतृत्व में 200 से अधिक महिलाओं की एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया।
2 वर्षो में 15 हजार से अधिक लोगों तक 108 सेवा का लाभ पहुंचाया। उनके ही नेतृत्व में जिले मे पुनः खुशियां की सवारी 102 सेवा का संचालन शुरू हो पाया है और अब ये सेवा जच्चा-बच्चा को सुरक्षित घर छोड़ने का कार्य कर रहीं है साथ ही गर्भवती महिलाओं के ultrasound हेतु घर से ले जाना और पहुचाने का भी कार्य कर रहीं है।
पंत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए CMO डॉ hyanki डिप्टी CM डॉ Martoliya आदि ने उनके नवीन दायित्व के लिए उनको शुभकामनाएं दीं.
नए जिला प्रभारी भास्कर शर्मा ने pithoragarh जिले का कार्यभार ग्रहण किया और आश्वासन दिया कि जिले मे 108 का कार्य उसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा जैसा पंत के कार्यकाल मे रहा और उसको इक नयी ऊंचाई पर पहुचाने को उनका पूरा प्रयास रहेगा