
देहरादून :उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीजेपी नेता ने आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव प्रभारी और शहर प्रभारी नियुक्त किए हैं। भारतीय जनता पार्टी भी ऐसी ही तैयारी में जुटी है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के प्रदेश के प्रभारी को बदल दिया है। अब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी यहां के प्रभारी होंगे, वही बंगाल से सांसद एवं अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को सह प्रभारी बनाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती। इसी के तहत पार्टी तेजी के साथ फैसले लेने की जुटी है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी घोषित कर दिया, इसके अलावा प्रदेश में बंगाली मतदाताओं की संख्या को देखते हुए बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी को सह प्रभारी बनाया है। लॉकेट चटर्जी पूर्व में अभिनेत्री रह चुकी हैं भाजपा की फायर ब्रांड नेता हैं। बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं।