उत्तराखंड

खम्बा टूटने से 300 परिवारों की बिजली गुल! करंट फैलने का है खतरा

खम्बा टूटने से 300 परिवारों की बिजली गुल! करंट फैलने का है खतरा

रिपोर्ट भगवान‌ सिंह पौड़ी : पौड़ी जिले के पौड़ी ब्लॉक के तमलाग गाँव में बिजली का खम्भा टूटने से 300 परिवारों की बिजली गुल हो गयी है। स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया कि 300 परिवारों के गाँव में अगर सूझबूझ नहीं होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि बिजली का खम्बा टूटने से बिजली की तारें जमीन में आ गयी थी, जिससे आस-पास के मकानों में करंट फैलने का खतरा था।

Action : CM के पूर्व निजी सचिव पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हाल ही में चमोली हादसे से सबक लेकर उन्होंने सबसे पहले विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी और लाइट काटने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग ने गाँव की बिजली तो काट दी है,लेकिन ये पता नहीं है, कि विद्युत विभाग कब नया बिजली का खम्बा लगायेगा और कब गाँव में बिजली आयेगी?

ब्रेकिंग : कांग्रेस को बड़ा झटका, यह नेता BJP में शामिल

उन्होंने बताया कि वे स्वयं वीडियो बनाकर यह ख़बर मिडिया को इसलिये भेज रहे हैं, जिससे उनकी बात विद्युत विभाग और शासन-प्रशासन/सरकार के नुमाइंदों तक पहुंचे! क्योंकि मिडिया पर ख़बर प्रसारित होने से पहले अधिकारी जागते नहीं हैं और कुम्भकर्णी नींद में सोये रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button