गोर्खाली सुधार सभा उत्तराखंड के द्वारा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभा के सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

President Siddharth Aggarwal welcomed by Gorkhali Reform Sabha, Uttarakhand, discussed on many points
देहरादून : आज गढ़ी कैंट में गोर्खाली सुधार सभा उत्तराखंड के द्वारा महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया।
ब्रेकिंग : कल नहीं खुलेंगे स्कूल! देखिए आदेश
कार्यक्रम में गोर्खाली सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा के द्वारा महानगर के अध्यक्ष स्वागत अभिनंदन किया गया। सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभा के सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
देहरादून : कैंट विधानसभा के कावंली मंडल में बूथ संख्या 78 ,79 में रमेश चंद्र काला के आवास पर सत्यापन
गोरख सुधार सभा के कई बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही महानगर के अध्यक्ष ने गोर्खाली समाज को देश व सेना का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि आपका योगदान वंदनीय है।
स्वागत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन छेत्री पूजा सुबा महामंत्री गोपाल छेत्री प्रभा शाह एवं शमशेर थापा स्थित है।