सेल्फी बनी मौत का कारण, पैर फिसलने से नदी में बही
सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे

Uttarakhand – Selfie became the cause of death, foot slipped in the river
देहरादून : थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआर एफ द्वारा सहस्रधारा नदी से बहती लडकी को किया रेस्क्यू
आज दिनांक 6/8/23 को सूचना मिली कि एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी, पैर फिसलने के कारण नदी में बह गयी।
बड़ी खबर : यहां प्रधानाध्यापक निलंबित! जानें वजह..
सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस द्वारा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडकी को नदी से निकाल कर तत्काल उपचार हेतु 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा लडकी को मृत घोषित किया गया।
यशपाल आर्य : न्यायालय से अंतिम फैसला भी राहुल के पक्ष में आएगा
मृतक का नाम – स्वाती जैन पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौली मुजफ्फरनगर।