अपराधउत्तराखंड

शर्मनाक : महिला की हत्या कर शव के साथ दुष्कर्म! अभियुक्त गिरफ्तार

Shameful: Killing a woman and raping her dead body! accused arrested

Shameful: Killing a woman and raping her dead body! accused arrested..

देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून से बेहद हैरान कर देने वाला और झकझोर देने वाला मामला सामने आया ह जहां एक युवक ने महिला की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया और शव को कूड़ेदान में फेंककर फरार हो गया। कूड़ेदान में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के सिर और पैर में गहरे चोट के निशान मिले थे।

ब्रेकिंग: बदरीनाथ धाम में मर्डर! साधु ने की साधु की हत्या! थाने में सरेंडर

पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

आरोपी ने बताया कि, शराब के नशे में उसने न सिर्फ महिला को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश देहरादून में एक सुलभ शौचालय का कर्मचारी है।

Exclusive : इधर किलकारी की गूंज, उधर प्रधान पद से मुक्त!

रविवार रात रेलवे स्टेशन के पास एक शराब की दुकान पर उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। दोनों का साथ शराब पीने का प्रोग्राम बना और आरोपी उसे साथ शराब पिलाने के लिए अपने कमरे पर ले गया। जहां दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद आरोपी राजेश नशे में महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा।

विरोध करने पर महिला ने उसे काट लिया। इससे वह गुस्सा गया और उसने महिला के सिर को तीन से चार बार दीवार पर मारा और सिर पर छोटे सिलेंडर से भी वार उसे मौत के घाट उतारा और रेप किया।

Uttrakhand : इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप

सुबह जब आरोपी की आंख खुली और नशा उतरा तो उसने देखा कि महिला मृत पड़ी है। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने कूड़ेदान में फेंक कर फरार हो गया।

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी देहरादून सरिता डोभाल ने बताया कि, घटना में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें 376 सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button