उत्तराखंडहल्ला बोल

प्रेमियों के बीच सरेआम विवाद! पुलिस में दी तहरीर! मुकदमा दर्ज

Public dispute between lover and girlfriend! Tahrir given in the police! file a lawsuit

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : प्रेमी और प्रेमिका की बीच सरेआम हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ‌पुलिस में तहरीर सौंप दी है। जिसमें प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में शहर निवासी एक युवती ने कहा है कि रितिक नामक युवक उसका पूर्व प्रेमी है। आरोप है कि वह फोन पर उसे गालियां दे रहा था। इसकी शिकायत करने वह उसके घर पहुंची तो ‌रितिक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल भी तोड़ दिया।

वहीं मामले में रितिक की ओर से भी पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। आरोप है कि उसने युवती से लंबे समय से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद वह उसे व उसके परिवारजनों को आए दिन धमकाती रहती है और दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देती है। आरोप है कि उसके घर पहुंचकर युवती ने उसकी मां के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button