उत्तराखंडहल्ला बोल

चमोली हादसा : सामने आई मजिस्ट्रेटी जाँच रिपोर्ट! देेेेखिए..

चमोली नमामि गंगे एसटीपी प्लांट पर करंट से हुई लोगो को मौत के मामले मे मजिस्ट्रियल जाँच रिपोर्ट आयी सामने

रिपोर्ट भगवान सिंह/चमोली : चमोली नमामि गंगे एसटीपी प्लांट पर करंट से हुई लोगो को मौत के मामले मे मजिस्ट्रियल जाँच रिपोर्ट आयी सामने मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित अपर जिलाध्यक्ष मजिस्ट्रेट चमोली डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट। जांच में एसटीपी प्लांट की विद्युत व्यवस्था अनुबंध और सुरक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, जिस करण एसटीपी प्लांट में अर्थिंग होने से फैला था।

बिग ब्रेकिंग : BJP ने घोषित की नई केंद्रीय टीम! उत्तराखंड में इस नेता को मिली जगह

परिसर मे करंट प्लांट मे 19 जुलाई को शॉर्ट सर्किट होने से कंट्रोल पैनल और मेन पैनल में आया था फाल्ट और अर्थिंग की वैल्यू भी मानकों से अधिक पाई गई है। एसटीपी प्लांट में विद्युत सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नहीं लगाया गया था।

NGT ने राज्य सरकार से की मसूरी को बचाने की सिफारिश

एमसी जंक्शन बॉक्स और उचित क्षमता वाले एमसीसीबी विद्युत विभाग और जल संस्थान के कार्मिकों के बीच आपसी समन्वय को भी बताया गया हादसे की वजह जांच रिपोर्ट मे दुर्घटना के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम, जल संस्थान, जय भूषण मलिक कांट्रेक्टर पटियाला, कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और भास्कर महाजन डायरेक्टर एक्सीस कंट्रोल्स दिल्ली को बताया गया जिम्मेदार।

बड़ी खबर : इस तारीख से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती! जानिए

जांच रिपोर्ट मैं नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत ज्वाइंट वेंचर पर मैसेज जयभूषण मलिक कांटेक्ट पटियाला और मैटर से कॉन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर के अनुबंध को निरस्त करने की संस्तुति ज्वाइंट वेंचर फर्म द्वारा बैंक गारंटी के रूप में उत्तराखंड पेयजल निगम को दी गई।

Big News : शासन ने इस अधिकारी को किया बर्खास्त! आदेश जारी

110.75 लाख की बैंक गारंटी को भी जब्त करने की दी गई संस्तुति, साथ ही की जाएगी दंडात्मक कार्रवाई।। वहीं प्रदेश के समस्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ऐसे अन्य प्रतिष्ठान जिसमें विद्युत सुरक्षा की चूक होने की संभावना है उसे विद्युत सुरक्षा विभाग से ऑडिट भी कराए जाने की संस्तुति दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button