Uncategorizedउत्तराखंडधर्म-संस्कृति

चारधाम यात्रा मार्ग की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की तरफ बढ़ी केंद्र सरकार।

चारधाम यात्रा मार्ग की अब होगी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी देहरादून दिल्ली

Central Government moves towards electronic monitoring of Chardham Yatra route.

श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार पूरे मार्ग की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी सुनिश्चित करने जा रही है।

इसके तहत यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम (टी आई एम एस) की कारी जाएगी स्थापना।

बड़ी खबर : इस तारीख से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती! जानिए

जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता को ट्रैफिक से लेकर मौसम तक के अपडेट समय पर हो सकेंगे प्राप्त।

लगभग 850 किलोमीटर की यात्रा मार्ग पर टी आई एम एस की स्थापना का काम तीन चरणों में एक किया जाएगा पूरा।

Big News : शासन ने इस अधिकारी को किया बर्खास्त! आदेश जारी

योजना पर कुल 200 करोड रुपए का होगा खर्च।

पहले चरण में 120 किलोमीटर मार्ग पर यह सिस्टम किया जाएगा लागू।

दूसरे चरण में 280 किलोमीटर और बाकी यात्रा मार्ग 450 किलोमीटर तीसरे चरण में किया जाएगा पूरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button