Uncategorized

ब्रेकिंग : CM धामी का प्रहार! इस विभाग के 3 अफसर सस्पेंड

देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक और भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार राज्य कर विभाग के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है बीते दिनों भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया था। दरअसल यह मामला देहरादून केेे रेलवे स्टेशन पर कर चोरी से जुड़ा हुआ है।

Weather Alert : इन जिलों के लिए तीन घंटे बारिश का तात्कालिक अलर्ट! आकाशीय बिजली..

दिनांक 09.07.2023 को स्थानीय प्रशासन एवं राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, देहरादून में रेलवे के माध्यम से लाये जा रहे माल के सम्बन्ध में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लाये जा रहे 70 नग / माल को कब्जे में लेते हुये अग्रिम कार्यवाही की गयी।

उक्त 70 नग / माल के भौतिक सत्यापन के उपरान्त 83 नग कर योग्य माल बिना बीजक / अवैध बीजक / अवैध प्रपत्रों के पाये गये, जिनका मूल्य रू0 65,29,126,00 आंकलित किया गया है। उक्त के दृष्टिगत राज्य कर विभाग को राजस्व क्षति हुई है।

अजब गजब प्रेम : पहले चुराया लड़की का मोबाइल, फिर चुराया उसी का दिल

राज्य कर मुख्यालय द्वारा रेलवे के माध्यम से परिवहित माल के सम्बन्ध में करापवंचन रोकने विषयक समय-समय पर निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से यह परिलक्षित होता है कि उपायुक्त (वि.अनु.शा. / प्रवर्तन) से सम्बन्धित संवेदनशील प्रकृति के कार्य में यशपाल सिंह, उपायुक्त (वि.अनु.शा./ प्रवर्तन) राज्य कर, देहरादून द्वारा मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

UKPSC Update : इस दिन जारी होगा उत्तराखंड PCS-J की मुख्य परीक्षा का Admit Card

अतः यशपाल सिंह, उपायुक्त (वि.अनु.शा. / प्रवर्तन) राज्य कर, देहरादून के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के सम्बन्ध में आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड के पत्रांक -2406 / आयु०रा०क० उत्तरा० / स्था०अनु० / 2023-24 / देहरादून दिनांक 18 जुलाई 2023 द्वारा किये गये प्रस्ताव / संस्तुति तथा उपलब्ध कराये गये समस्त तथ्यों के आधार पर यशपाल सिंह, उपायुक्त (वि.अनु.शा. / प्रवर्तन) राज्य कर, देहरादून के विरूद्ध लगे आरोपों की गम्भीरता के दृष्टिगत अनुशासनिक कार्यवाही / जांच की जानी प्रस्तावित है। अतः इनको एतद्द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

बिग ब्रेकिंग : SSP ने किए पुलिस कर्मियों के transfer, देखें लिस्ट

2- निलम्बन की अवधि में यशपाल सिंह, उपायुक्त (वि.अनु.शा./ प्रवर्तन) राज्य कर देहरादून को वित्तीय नियम संग्रह, खण्ड-2 भाग, 2 से 4 के मूल नियम 63 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्त की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि क बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा, जिन्हें निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ता अथवा महंगाई भत्ते का उपातिक समायोजन प्राप्त नहीं था.

निलम्बन की दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, कि जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिये उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button