उत्तराखंड
उत्तरकाशी- पृथक जनपद को लेकर भूख हड़ताल जारी
भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से अनिल रावत की खास बातचीत

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट :-यमनोत्री पृथक जनपद को लेकर आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है ।आपको बताते चले कि वर्ष 2011 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत एवं डीडीहाट सहित चार नए जनपद बनाने की घोषणा की थी।
लेकिन, तब से लेकर आज एक दशक बीत गया है लेकिन, आज तक भी ये जिले अस्तित्व में नहीं आ सके हैं। अब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में घोषित अलग जिलों को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। यमुनोत्री को पृथक जिला बनाने की मांग के लिए क्षेत्र के लोग बड़कोट तहसील मुख्यालय में चार स्थानीय लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल पर बैठे लोगों से खास बातचीत की हमारे संवाददाता अनिल रावत ने :- देखिए एक रिपोर्ट :-