Uncategorizedउत्तराखंडशिक्षाहल्ला बोल

स्कूल में बैठते ही चिल्लाने लगी छात्राएं! कई बेहोश! Video

इंटर कॉलेज के नए भवन में बैठते ही चिल्लाने लगी छात्राएं, स्टाफ व अभिभावक दहशत में

Uttrakhand News : Here the girl students started shouting as soon as they sat in the school. Many fainted! Staff and parents in panic

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी से है जहां राजकीय इंटर कालेज कमद में स्कूली छात्राऐ अजीब सी हरकतें कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्कूल में दैवीय प्रकोप है जिसके कारण यह बच्चे ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य का भी मानना है कि स्कूल में जब से नयी बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित की गयी हैं, तब से लगातार ऐसे मामले बढ़े हैं। जिसके कारण कक्षाएं संचालित करना मुश्किल हो रहा है।

ब्रेकिंग : दून SSP ने दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

जनपद के धौंतरी में राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्राये अचानक चिल्लाने लगीं व कुछ छात्राएं बेहोश होने लगीं। गत दिन को एक दो छात्र ही बेहोश हो रहे थे।

लेकिन आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चिंता उस समय बढ़ गई। ज़ब एक साथ 10 बालिकाएं बेहोश हो गई। जिसके बाद छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : शासन ने अब इस अधिकारी को किया सस्पेंड

करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया।

उत्तराखंड : इस बच्चे ने सबको किया हैरान ! बना विश्व का सबसे कम उम्र का चैस प्लेयर

आपको बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहाँ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।छात्राओं के अचानक इस तरह की हरकतों से स्कूल स्टाफ व अभिभावक दहशत में हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button