उत्तराखंडविविध

ब्रेकिंग : युवा हो जाएं तैयार! अब इस विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती

Job : Get ready youth! Now these posts will be recruited in this department

देहरादून : उत्तराखंड में सरकार इंजीनियरिंग की नौकरियों के लिए 1082 लोगों की नियुक्ति करने जा रही है। इंजीनियरिंग में काम तलाश रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है।  सरकार ने अलग-अलग विभागों से इन नौकरियों को भरने के बारे में सुझाव मांगे हैं और उन्होंने मुख्य सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन भी दिया है। प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और फिर लोक सेवा आयोग के पास जाएगा।

ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने यहां के जिला जज को किया सस्पेंड

उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अस्पतालों के लिए 200 और तकनीशियनों को नियुक्त करना चाहती है। वे इन अस्पतालों में रक्त परीक्षण और एक्स-रे सेवाओं में भी सुधार करना चाहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिक लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए योजना बनाने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन भूमिकाओं के लिए 200 नए पद जोड़ने का सुझाव दिया है।

कुत्ता पालने वालो के लिए ज़रूरी खबर, वरना होगी कार्रवाई

सरकारी नौकरी का सपना जल्द होगा सच, उत्तराखंड में इंजीनियरिंग संवर्ग में 1082 पदों पर होगी भर्तीउत्तराखंड में बेरोजगारों का सरकारी नौकारी का सपना सच होने वाला है। उत्तराखंड सरकार 1082 पदों पर जल्द भर्ती करने वाली है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड में इंजीनियरिंग संवर्ग में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

उत्तराखंड : यहां प्रधानाधियापिका निलंबित! जानें वजह..

सरकार जल्द कनिष्ठ अभियंता (जेई) व सहायक अभियंता (एई) के करीब 1082 पदों पर भर्ती करने जा रही है।कार्मिक विभाग ने बीते दिनों विभिन्न विभागों से इंजीनियर संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मांगा था। टेक्नीशियन के 200 पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड के ग्रामीण अस्पतालों में ब्लड टेस्ट व एक्सरे की सुविधा बढ़ाई जाएगी। सरकार इसके लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्तर के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन और एक्सरे टेक्नीशियन के पद बढ़ा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जरूरत के अनुसार पद मंजूर करने के लिए प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन के 200 पद बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button