अपराधउत्तराखंड

बड़ी खबर : अंकित हत्याकांड की विषकन्या गिरफ्तार

Big news: The poison girl of Ankit murder case arrested….

हल्द्वानी : अंकित और विषकन्या माही का मामला बहुत दिनों से चर्चा में है। अंकित पेशे से एक कारोबारी थे जिनकी लाश उन्हीं की कार से कुछ दिनों पहले बरामद हुई थी। अंकित के दोनों पैर में सांप के डसने का निशान मिले थे और पीएम रिपोर्ट में इस बात की तस्दीक भी हो चुकी थी।

बस यहीं से पुलिस की जांच शुरू हो गई थी और पुलिस अंकित हत्याकांड की मास्टर माइंड शांतिनगर गोरापड़ाव निवासी माही तक जा पहुंची। माही हत्या की रात 14 जुलाई से फरार है। उसके साथ इस षडयंत्र के साथी प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा और ऊषा का पति रामऔतार भी फरार चल रहे थे।

..तो डिलीवरी ब्वॉयज समेत कंपनी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

पांच हत्यारोपियों में से सिर्फ एक सपेरा रमेशनाथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाया था, कभी नेपाल तो कभी पश्चिम बंगाल भागे जाने की अफवाह चल रही थी मगर पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपियों तक आखिर पहुंच ही गई।

यहां तीनपानी में हुई कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली बहुचर्चित हत्याकांड की मास्टरमाइंड माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी नौकरानी ऊषा देवी व नौकर रामअवतार अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जल्द वह भी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

ब्रेकिंग : बारिश के मद्देनजर स्कूलों को जारी किए ये निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आज शाम तीन बजे हल्द्वानी में इन सभी फरार चल रहे हत्यारोपियों काे मीडिया के सामने लाएगी और इस केस का खुलासा करेगी। बहरहाल इस केस के खुलासे के लिए पुलिस की तेजतर्रार टीम ने जिस तेजी से काम किया है उससे एक बात स्पष्ट है कि जुर्म करने वाले कितने ही शातिर क्यों न हो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।

वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली। पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थी। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई।

ब्रेकिंग : गैंगस्टर के नाम से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट दोपहर तीन बजे प्रेस वार्ता कर पर्दा उठाएंगे। इस केस से जुड़ी पूरी जानकारी बस अबसे कुछ लम्हों के बाद तब तकबने रहिए हमारे साथ…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button