Uncategorizedउत्तराखंड

उत्तराखंड : सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत! पांच घायल

दुर्घटनाग्रस्त सैलेरियो कार से पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

Uttarakhand: Two tourists died in a road accident! five injured

नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात हुए सड़क हड़से में दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत जबकि पांच घायलों को मुश्किल रैस्क्यू के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। एस.डी.आर.एफ.ने रात के अंधेरे में खतरनाक जंगल में रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच घायलों को रैस्क्यू किया।

हरिद्वार : बैराज गेट टूटा! पुुुुलिस ने किया अलर्ट

नैनीताल के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को मध्यरात्रि में एक पर्यटक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली, जिसके बाद एस.डी.आर.एफ.की टीम को रैस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया। नैनीताल से कालाढूंगी रोड में प्रिया बेंड पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Weather Update: आज ऐसा रहेगा मौसम! ऑरेंज अलर्ट जारी

एस.डी.आर.एफ.की रैस्क्यू टीम अपने आवश्यक रैस्क्यू उपकरणों के साथ उप-निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल में टीम, खाई में गिरे वाहन तक पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त सैलेरियो कार से पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हरिद्वार : बैराज गेट टूटा! पुुुुलिस ने किया अलर्ट

दुर्घटना में मृत दो लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे जो यू.पी.के गोरखपुर से नैनीताल घूमने आये हुए थे।

एस.डी.आर.एफ.ने यू.पी.निवासी 22 वर्षीय आकाश, 52 वर्षीय प्रेमचंद, 50 वर्षीय अरुणा, 25 वर्षीय शालू और ढाई वर्षीय शालू को घायलावस्था में खाई से रैस्क्यू कर लिया। टीम को खाई में गिरी कार से 27 वर्षीय राहुल और 25 वर्षीय राजीव का शव गाड़ी से बरामद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button