
एस.डी.एम कॉलेज के छात्र छात्राओं को मिला आईआईपी देहरादून में पुरस्कार
डोईवाला से आशीष यादव – शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.एस.एस छात्र-छात्राओं द्वारा सी.एस.आई.आर आई.आई.पी देहरादून में आयोजित 1 वीक 1 लैब के अंतर्गत जिज्ञासा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
दु:खद: हादसा! खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस! 12 लोगों की मौत, कई घायल! Video
कार्यक्रम में पी.एच.डी शोधकर्ताओं द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें सभी को कार्बन डाइऑक्साइड तथा उसके दुष्प्रभाव और उसके उत्सर्जन को रोकने जैसे विषयों पर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसमें विवेक लोधी, ज्योति फरस्वान ,परमिंदर सिंह, शालिनी, निकिता ।
Exclusive: प्रदेश प्रभारी देवेंद्र और केंद्रीय पर्यवेक्षक पी एल पुनिया पहुंचेे उत्तराखंड
नाट्य प्रतियोगिता में विवेक लोधी, आदर्श बिजलवान ,आयुष उनियाल, सोनाक्षी, शिवम, राकेश राणा द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय से एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजली वर्मा व केमिस्ट्री से डॉक्टर पी.एस खाती जी के निर्देशन में छात्र छात्राओं को ले जाया गया।