
Big news: bridge over Malan river broken in Kotdwar…
कोटद्वार : भारी बरसात में मालन नदी पर बना पुल टूट गया। पुल टूटने से कोटद्वार का भाबर से सपंर्क टूट गया। भाबर व कोटद्वार के बीच सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है।
दुःखद : भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत
इसके अलावा भाबर में कई फैक्टरियों तक जाने वाले मालवाहन भी फंस गए है। पुल टूटने की एक वजह अधिक मात्रा में खनन होना भी बताया जा रहा है। पुल से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल बाल बचा। कोटद्वार का भाबर से सपंर्क कटा