दु:खद : भीषण सड़क हादसे में 6 की मौके पर मौत! 2 घायल! Video..
मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे परिवार की इस बस से सीधी टक्कर

Sad: 6 died on the spot in a horrific road accident! 2 injured! Video..Video..
उत्तर प्रदेश : यूपी के गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह करीब 8 बजे दर्दनाक हादसा हुआ हो गया। बस की कार में टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। वहीं मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे परिवार की इस बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव गाड़ी में फंस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। गाजियाबाद सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
Question comes up immediately in the mind: what made the school bus driver to drive on the wrong side of the road that too wherein 100km is the speed limit. Reported that 5 people have died.#delhimeerutexpressway #accident #roadaccident #expressway #meerut #delhi #RoadSafety pic.twitter.com/J2RNv2OBO9
— Siddharth Malkania (@siddhmalkania) July 11, 2023
बताया जा रहा है कि स्कूल बस खाली थी और रॉन्ग साइड से आ रही थी। वहीं, कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रहा था। परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन कार रॉन्ग साइड से आ रही बस से टकरा गई।
ब्रेकिंग देहरादून : मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पहुंची अंकित जोशी की आवाज़
हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा और एक पुरुष को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि तेज रफ्तार बस रॉन्ग साइड से जा रही थी। तभी सामने से आ रही कार टकरा जाती है। कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा।
दुःखद हादसा : मलबे में दबे तीन वाहन, 4 की मौत! 6 घायल…
गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पूरी गलती स्कूल बस ड्राइवर की है। रॉन्ग साइड बस को लेकर आ रहा था। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड : इन 7 जिलों में अगले 3 घंटे रेड अलर्ट
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
BJP की पूर्व मंडल अध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।