
BJP’s ex-mandal president tragically died in a road accident
लालकुआं से गौरव गुप्ता : भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं महिला नेत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। टैंपू से उतरकर अपने घर जा रही भाजपा नेत्री को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसको रामनगर चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अचानक CM धामी को आया PM मोदी का फोन! जानें क्या हुई बात.?
काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई। भाजपा नेत्री की मौत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया। ग्राम ढिकुली निवासी नंदी रावत उम्र 48 साल पत्नी गोविंद सिंह रावत बीजीपी में ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष थी। बीती शाम टैंपू से अपने घर जा रही थी।
ब्रेकिंग देहरादून : मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पहुंची अंकित जोशी की आवाज़
नंदी जब ढिकुली में सड़क पर टैंपू से उतरकर अपने घर की ओर चली तो दूसरी तरफ से अज्ञात बाइक सवार ने नंदी को जोरदार टक्कर मार दी। खून से लथपथ नंदी रावत को तुरंत रामनगर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ब्रेकिंग : छात्रों के लिए छूट्टी और शिक्षक स्कूल में हों हाजिर पर उठे सवाल : अंकित जोशी
काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई काशीपुर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नंदी की मौत की खबर सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी,गणेश रावत,जगमोहन बिष्ट, पूरन नैनवाल, नीमा मठपाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया हैं। वही जनपद नैनीताल के तमाम भाजपा नेताओं ने नंदी रावत के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।