गज़ब : VIP सुरक्षा! बाउंसर की निगरानी में टमाटर बिक्री
सपा नेता ने बाउंसर रखवाकर बिकवाया टमाटर

Awesome: VIP Security! Tomato sale under the supervision of bouncer
वाराणसी में बाउंसर की निगरानी में टमाटर बिक्री
सपा नेता ने बाउंसर रखवाकर बिकवाया टमाटर
सब्जी की दुकान पर लिखवाया महंगाई का स्लोगन
अनोखे विरोध की तस्वीर सपा अध्यक्ष ने ट्वीट की
भाजपा पर अखिलेश यादव ने किया तंज
भाजपा टमाटर को ‘Z’ प्लस सुरक्षा दे- अखिलेश सूत्र
दुःखद : ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की मौत
आपने अक्सर सोने-चांदी की के दुकान पर बाउंसर या गनर खड़े हुए देखे होंगे। लेकिन बनारस में एक सब्जी दुकानदार अपनी दुकान पर दो बाउंसर खड़ा कर सब्जी बेच रहा है। टमाटर की महंगाई को देखते हुए उसने ऐसा किया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : इन सात जिलों में छुट्टी घोषित
टमाटर का ‘भाव’ इन दिनों आसमान पर है। वाराणसी समेत देश के कई शहरों में टमाटर का दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गया। पखवाड़े पहले तक टमाटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा था जो जुलाई के पहले दिन से ही लगातार महंगा होता चला जा रहा है।
ब्रेकिंग : दो बार आए भूकंप के झटके! लोगो में दहशत..
वाराणसी में टमाटर 120 से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसे देखते हुए लंका क्षेत्र के एक सब्जी दुकानदार ने अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया है। उसने पोस्टर भी लगाया है।